TrendingUttar Pradesh

यूपी: महात्‍मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि, चरखा चला बोले CM योगी – बापू के सपने को साकार किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी।

एक जनपद पंचायत आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने की अभियान

लखनऊ: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने कलेक्ट्रेट पर झंडारोहण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि इस कार्यक्रम में आज उपस्थित होकर मैं देश की आजादी के उस महानायक को नमन करता हूं, जिन्हें पूरी दुनिया नमन करती है। बापू चरणों में नमन करते हुए मैं देशवासियों की ओर से बापू को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

दिल्ली : नंद नगरी इलाके सरेआम युवक की चाक़ू मारकर हत्या, इलाके में तनाव, अर्धसैनिक बल किया गया तैनात

हम टेक्‍नोलॉजी के जरिए आगे बढ़ेंगे

सूबे के मुखिया ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वदेशी, ग्राम स्वराज, स्वच्छता और स्वावलंबन को भारत का आधार बनाया। देश की आजादी के साथ स्वदेशी आजादी की लड़ाई को एक नई गति दी। देश के अंदर बापू के सपने को साकार करने के लिए राज्य सरकार ने भी ‘एक जिला, एक उत्पाद’ की योजना बनाई थी। एक जनपद पंचायत आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने की अभियान है। हम तकनीक के माध्यम से आगे बढ़ेंगे।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि मैं सभी सांसद और विधायक से कहूंगा कि आज खादी का सामान जरूर खरीदें, जिससे इसको बढ़ावा मिलेगा। लोग भी खादी की ओर आकर्षित होंगे। भारत को स्वावलंबी बनाने में लाल बहादुर शास्त्री का भी अहम योगदान है। उन्होंने बापू के सपने को साकार किया। इस मौके पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के साथ-साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिपिन मिश्रा, अपर जिलाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती व द्वितीय द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। लखनऊ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जीडी शुक्ला उर्फ भी मौजूद रहे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: