Ind vs SA T20: जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर, मोहम्मद सिराज को मौका
जसप्रीत बुमराह के पीठ में दर्द होने के चलते पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे वही उनके जगह पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को
जसप्रीत बुमराह द.अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर
बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट का किया ऐलान
स्पोर्ट्स डेस्क: अगले महीने 20 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया(australia) में होने वाले विश्व कप9world cup) से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(bumrah) चोट की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही t20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
आज देश को तीसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, आधुनिक तकनीकों से है लैस
बता दें कि जसप्रीत बुमराह के पीठ में दर्द होने के चलते पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे वही उनके जगह पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को स्विच के बच्चे दो मुकाबलों के लिए टीम में जगह दी गई है। बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से यह खबर भी आई थी कि बुमराह स्टेज फैक्चर के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल दो मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने अच्छा प्रभाव नहीं दिखाया। इससे पहले पीठ की चोट के कारण मुंगरा एशिया कप नहीं खेल पाए थे।तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज में 4 फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था उन्होंने पांच टी-20 मुकाबलों में 5 विकेट लिए हैं। वही मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप के लिए शामिल नहीं किया गया।