TrendingUttar Pradesh

UP: बाढ़ प्रभावित 12 जिलों के किसानों को मिलेगा मुआवजा, शासन ने जारी की 876 करोड़ की धनराशि

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बाढ़ के प्रभावित 12 जिलों के किसानों के नुकसान की

सोलर पंप वितरण का कार्यक्रम भी जारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने सूखा प्रभावित 12 जिलों के साथ ही बाढ़ प्रभावित जिलों के किसानों की भी सुध ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज  पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बाढ़ के प्रभावित 12 जिलों के किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए सहायता राशि उपलब्ध करा दी है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश शासन ने बाढ़ से प्रभावित 12 जिलों में किसानों को भुगतान देने के लिए 876 करोड़ की धनराशि को जिलों में भेजा। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है हमको उसकी काफी चिंता भी है हमने बाढ़ प्रभावित 12 जनपदों में किसानों को मुआवजा देने के लिए 876 करोड़ पर भेजें।

जम्मू कश्मीर : संभाग में घुसपैठ की बड़ी कोशिश हुई नाकाम, दो आतंकी ढेर, इलाके में जारी सर्च ऑपरेशन

इससे पहले भी 62 जनपदों में समय पर बारिश नहीं हुई उन जनपदों में सरकार किसानों को दलहन और तिलहन और सब्जी के बीज मुफ्त में उपलब्ध करा रही है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम तो अब किसानों को ट्रैक्टर भी उपलब्ध करा रहे हैं जिससे किया कम समय में अधिक और उन्नत उपज का उत्पादन करने में सफल रहे।

प्रदेश में सूखे का भी सर्वे जारी किसानों को मिलेगा मुआवजा

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस साल 62 जिलों में समय पर बारिश नहीं हुई है इन जिलों में किसानों को दलहन तिलहन और सब्जियों के बीच उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है जिन जिलों में मुआवजे के लिए धनराज जारी की गई है । सूखे कभी सर्वे हो रहा है इसका भी हम मुआवजा देंगे उन्हीं उन्होंने किसानों से अपील की कि वह लोग जागरुक हो और सरकार की योजनाओं का लाभ लें।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: