केंद्रीय कर्मचारियों को आज DA में बढ़ोतरी का मिल सकता है बड़ा तोहफा
पीएम मोदी और कैबिनेट मंत्रियों के बीच आज बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी9modi) की अध्यक्षता में आज होने जा रही है कैबिनेट बैठक (cabinet meeting)में फैसला होने जा रहा है। मोदी कैबिनेट की अहम बैठक में देश के एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए आज का दिन काफी अहम है । लंबे समय से महंगाई भत्ता(DA) और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं केंद्रीय कर्मचारियों को पीएम मोदी का तोहफा मिल सकता है।
आपको बता दें कि पीएम मोदी और कैबिनेट मंत्रियों के बीच आज बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है | कयास लगाए जाते हैं कि मोदी सरकार बैठक में कई बड़े फैसले ले सकती है। जानकारी के मुताबिक मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फ़ीसदी तक का इजाफा कर सकती है।
UP: ओमप्रकाश राजभर ने की सीएम योगी की तारीफ, कहा-पिछड़े समाज के लिए कर रहे हैं काम
अगर ऐसा होता है तो 1 अक्टूबर से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों का महंगाई भत्ता 34 फीसद से बढ़कर 38 फीसद हो जाएगा वहीं 2 महीने जुलाई और अगस्त के एरियर का भी पैसा इन लोगों को अक्टूबर में मिल सकता है। आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता को साल में दो बार संशोधित किया जाता है पहला जनवरी से जून तक दिया जाता है जबकि दूसरा जुलाई से दिसंबर तक आता है आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तय करने में एआईसीपीआई का अहम रोल रहता है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के इस फैसले से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से देश के करीब 4700000 कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनों को फायदा होगा। सरकार ने साल की शुरुआत में दिए 3 फीसद बढ़ाया था जिसके बाद महंगाई भत्ता 34 फीसद हो गया था आप 4 फीसद दिए बढ़ने से महंगाई भत्ता बढ़ाकर 38 फीसद हो जाएगा।