बंगाल में घमासान, बीजेपी पर बरसे TMC नेता, बोले- सबक सिखाने में 10 मिनट नहीं लगेंगे
नेशनल डेस्क : भारतीय जनता पार्टी(Bharatiya Janata Party) की नबन्ना रैली(Nabanna Rally) के दौरान हुई हिंसा ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। बंगाल की सियासत में घमासान जारी है। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता मदन मित्रा(madan mitra) के एक बयान से विवाद छिड़ गया है। उन्होंने कहा कि, ”पश्चिम बंगाल सचिवालय(West Bengal Secretariat) तक बीजेपी के मार्च के दौरान हिंसा और पुलिस पर हमलों में शामिल लोगों को सिर्फ दस मिनट में सबक सिखाया जा सकता है”
ये भी पढ़े :- लीक वीडियो मामला : 24 सितम्बर तक चंड़ीगढ़ विश्वविद्यालय पर लटका ताला, घर जाते देखे गये छात्र
दरअसल , भाजपा और टीएमसी, दोनों पार्टियों की तरफ से वार-पलटवार का दौर जारी है। दरअसल, टीएमसी नेता मदन मित्रा ने भाजपा नेताओं को धमकी दे डाली। मित्रा ने कहा कि, मार्च के दौरान हिंसा करने वाले लोगों को सबक सिखाने में 10 मिनट समय भी नहीं लगेगा। हालांकि, विवाद होने पर मित्रा ने बाद में इसपर सफाई भी पेश की, और कहा कि, तृणमूल कांग्रेस भाजपा की विघटनकारी नीतियों के बदले में इस तरह की कार्रवाई के पक्ष में नहीं है।
ये भी पढ़े :- सपा का पैदल मार्च, BJP बोली- अखिलेश का मुद्दा जनता से जुड़ा नहीं
बता दें कि, मित्रा ने रविवार को कमरहाटी निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पार्टी की ओर से कोई निर्देश है, तो गुंडागर्दी और तोड़फोड़ में शामिल लोगों की पिटाई करने में 10 मिनट से ज्यादा का समय नहीं लगेगा। वहीं मित्रा के इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा ने पलटवार करते हुए कहा कि, टीएमसी नेता तेजी से खतरनाक टिप्पणियां कर रहे हैं और उन्होंने लोगों का समर्थन खो दिया है।