इंडियन स्वच्छता लीग में UP समेत देश के कई राज्यों के 1850 से अधिक शहर होंगे सम्मिलित
देश के विभिन्न राज्यों के 1850 से अधिक शहरों के बीच इंडियन स्वच्छता लीग की शुरुआत की
- इंडियन स्वच्छता लीग में उत्तर प्रदेश के 377 नगर निकाय हो रहे हैं सम्मिलित
- लीग के अंत में घोषित किए जाएंगे स्वच्छ शहरों के नाम
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (up)सहित देश के विभिन्न राज्यों के 1850 से अधिक शहरों के बीच इंडियन स्वच्छता लीग(ISL) की शुरुआत की जा रही है। गार्बेज फ्री सिटी के मूल मंत्र के साथ शुरू हो रही इस लीग के अंत में स्वच्छ शहरों के नाम घोषित किए जाएंगे। इस प्रतिस्पर्धा में जन आंदोलन के जरिए लोगों को जोड़कर स्वच्छता (cleaniness)के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसको लेकर यूपी के शहरों ने तैयारी शुरू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के 377 नगर निकाय इसमें शामिल होने जा रहे हैं।
केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के आठ वर्ष हो जाने पर आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी की तरफ से बीते दिनों ‘स्वच्छ अमृत महोत्सव’(amritmahotsav) के आरंभ होने की आधिकारिक घोषणा की गई थी। यह महोत्सव 15 दिन चलेगा, जिसके अंतर्गत अनेक गतिविधियां सेवा दिवस 17 सितंबर से शुरू हो जाएंगी। इसके बाद दो अक्टूबर को स्वच्छता दिवस पूरा हो जाएगा। इन 15 दिनों में नागरिकों को जोड़ा जाएगा और ‘कचरा मुक्त शहर’ बनाने की परिकल्पना के प्रति संकल्प को आगे बढ़ाया जाएगा।
UP: प्रदेश में इस दिन से चलेगा संचारी रोग अभियान, सीएम योगी करेंगे शुभारंभ
1,850 शहरी दलों ने कराया आधिकारिक पंजीकरण
यह एक अतंर-नगरीय प्रतिस्पर्धा है, जिनमें विभिन्न शहरों के युवा 17 सितंबर को हिस्सा लेंगे। इस पहली प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए देशभर के 1,850 शहरी दलों ने आधिकारिक रूप से पंजीकरण करवाया है। लीग में हिस्सा लेने वाली हर टीम कचरा मुक्त समुद्र तट, पहाड़ और पर्यटन स्थल के मद्देनजर प्रतिस्पर्धा करने के लिये अपनी खुद की अभिनव स्वच्छता पहल करेगी।
बनाई गई स्वच्छता टीम
इस लीग में मुख्य फोकस जन मानस जागरूकता और उनकी भागीदारी पर है। नगर निकायों के द्वारा सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर पर जन मानस को इस लीग से जोड़ना होगा, जिससे पूरे शहर को स्वच्छ बनाया जा सके। इस लीग में स्वच्छता संबंधी टीमें भी बनाई गई हैं। हर शहर की तरफ से अपनी टीम के कैप्टन का नाम भी जारी किया जा रहा है।
आप भी बन सकते हैं इसका हिस्सा
आप भी इस स्वच्छता लीग का हिस्सा बन सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण कराना है। पंजीकरण 11 सितंबर से शुरू हो चुका है। आधिकारिक mygov.in पोर्टल पर जाकर अपने-अपने शहरों की टीमों में शामिल हो सकते हैं। नागरिक पंजीकरण का लिंक https://innovateindia.mygov.in/swachhyouthrally/ है।