एडीए ने तेल माफिया मनोज गोयल पर लिया बड़ा एक्शन, अग्निशमन विभाग के नोटिस के बाद होटल किया सील
आगरा : रिफायनरी से तेल चोरी करने वाले माफिया के खिलाफ एडीए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक होटल को सील कर दिया है। आरोप है कि, होटल के पास फायर विभाग से एनओसी नहीं ली गई थी। जिसके चलते कार्रवाई की गई है। इससे पहले एडीए ने तेल माफिया की एक और बिल्डिंग को सील किया था।
ये भी पढ़े :- लेवाना होटल अग्निकांड : प्रमुख सचिव गृह को सौंपी गई की जांच रिपोर्ट, एलडीए के इन अधिकारियों के नाम शामिल
लेवाना होटल अग्निकांड के बाद हुई कार्रवाई
लखनऊ के होटल में हुए अग्निकांड में चार लोगों की मौत के बाद पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार की शाम को विभाग ने जीवनी मंडी स्थित होटल ताज वे इन का भी निरीक्षण किया था। यह होटल तेल माफिया मनोज गोयल का बताया गया है। विभाग की टीम ने फायर की एनओसी दिखाने की कहा तो पता चला कि वह नहीं ली गई है।जिसके बाद विभाग ने नोटिस जारी करते हुए शुक्रवार को उसे देने पहुंचे थे। जिसके बाद स्टाफ में अफरातफरी मच गई। होटल में मध्य प्रदेश के रीवा के रहने वाले छह लोग ठहरे थे। स्टाफ ने उनसे होटल खाली कराने के बाद उसे बंद कर दिया।
होटल में मिली यह खामियां
- होटल 500 वर्ग मीटर में है, जिसका 450 वर्ग मीटर एरिया कवर्ड है।
- फायर एक्सटिग्यूशर मानक के अनुसार नहीं
- हौजरील मानक के अनुसार नहीं
- डाउन कमर सिस्टम मानक के अनुसार नहीं
- टैरेस टैंक मानक के अनुसार नहीं
- टैरेस टैंक के पास पंप मानक के अनुरूप नहीं
- आटोमैटिक स्प्रिंकलर सिस्टम मानक के अनुसार नहीं
- आटोमैटिक डिटेक्शन एंड फायर अलार्म सिस्टम सिस्टम मानक के अनुरूप नहीं
- मैनुअल आपरेटेड इलेक्ट्रिक फायर अलार्म सिस्टम मानक के अनुरूप नहीं
- फायर एग्जिट साइनेज मानक के अनुरूप नहीं
ये भी पढ़े :- यूपी: गाँधी जयंती से सभी जिलों में लगेगी खादी व ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी
अग्निशमन विभाग, विकास प्राधिकरण और नगर निगम की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
शहर के बीचाे बीच फायर एनओसी के बिना होटल चल रहा था। उसमें आग से बचाव के पूरे इंतजाम नहीं थे। जिसे लेकर अग्निशमन विभाग, विकास प्राधिकरण और नगर निगम भी सवालों के घेरे में हैं। वह आंखों में मूंदे रहे। होटल ताज वे इन में निरीक्षण के दौरान खामियां मिलीं थीं। इन खामियां को दूर करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
– अक्षय रंजन शर्मा मुख्य अग्निशमन अधिकारी