
यूपी: योगी कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
इसमें गृह, औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना सहित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए कुछ विभागों की नीतियों के प्रस्ताव शामिल हो सकते
विधानमंडल सत्र के प्रस्ताव को आज मंजूरी संभव
लखनऊ: प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार सुबह 11 बजे लोकभवन में होगी। इसमें विधानमंडल के मानसून सत्र के प्रस्ताव सहित करीब एक दर्जन प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसमें गृह, औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना सहित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए कुछ विभागों की नीतियों के प्रस्ताव शामिल हो सकते हैं |
यूपी कैबिनेट में प्रदेश के विकास और आगामी कार्य योजना को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास होने की उम्मीद जताई जा रही है | सूत्रों का कहना है कि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी को सरकार में कोई जिम्मेदारी देने वाले फैसले को भी कैबिनेट बैठक में लाया जा सकता है | हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है |
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की पीएम मोदी के साथ वार्ता आज, कई समझौतों पर लगेगी मुहर
बैठक में MSME नीति को मंजूरी देने सहित कई प्रस्ताव लाये जा सकते हैं | इसके साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, नगर विकास सहित कई विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है | स्वास्थ्य शिक्षा और इंडस्ट्री के प्रस्ताव भी शामिल हैं | इसके साथ ही विधानसभा के मानसून सत्र के शुरुआत करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है |