
फिल्म ‘Good Bye’ का पोस्टर हुआ आउट, लीड रोल में नजर आएंगी रश्मिका मंदाना
गणेश उत्सव के दिनों में अमिताभ ने अपनी नई फिल्म Good Bye का पोस्टर शेयर किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क: 79 साल के एक्टर अमिताभ बच्चन की हाल ही में कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है। 2 बार कोविड होने के बाद भी मेगा स्टार ने अपने आपको रिकवर कर फिर काम पर जुटे हैं। बता दें कि फिल्म के काम के अलावा इन दिनों वे टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति भी होस्ट कर रहे हैं। साथ ही उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र भी जल्द रिलीज होने को है। वहीं गणेश उत्सव के दिनों में अमिताभ ने अपनी नई फिल्म Good Bye का पोस्टर शेयर किया है।
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टा हैंडल पर फिल्म Good Bye का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में अमिताभ बच्चन ट्रेडिशनल में नजर आ रहे हैं। देखा जा सकता है कि वे सफेद कुर्ता पायजामा पहने और हाफ नीले रंग की जैकेट पहने पतंग उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। वहीं उनके पीछे रश्मिका मंदाना नजर आ रही हैं। जो अमिताभ की पतंग को ढील देते दिखाई दे रही हैं।
बता दें कि यह फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म से ही रश्मिका बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म के लीड रोल में अमिताभ बच्चन रश्मिका मंदाना के साथ ही नीना गुप्ता भी लीड रोल में दिखाई दे रही हैं।