TrendingUttar Pradesh

यूपी: राजधानी समेत प्रदेश के 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

यूपी के अलग-अलग शहरों में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी के आसार हैं। फिलहाल बीते 24 घंटे में

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग(imd) ने लखनऊ, बाराबंकी समेत यूपी के 35 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, रविवार और सोमवार को भी यूपी के अलग-अलग शहरों में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी के आसार हैं। फिलहाल बीते 24 घंटे में यूपी में 6.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, बीते 24 घंटे में प्रदेश में 6.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। अनुमान था कि 7.3 मिलीमीटर बारिश प्रदेश में होगी।

योगी सरकार के पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय का निधन

अगले 24 घंटे में 35 जिलों भारी बारिश के आसार….

यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में 3 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है। बिजली की गरज चमक के साथ 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इन जिलों में हवाएं भी चल सकती हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: