UP: अब्बास को हाईकोर्ट से राहत, गिरफ्तारी पर लगी रोक
अब्बास अंसारी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की थी।
विधानसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने का है आरोप
चार्जशीट के खिलाफ याचिका पर अब्बास की गिरफ्तारी पर लगाई रोक
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली। हाईकोर्ट ने अब्बास को अंतरिम राहत देते हुए आरोप पत्र दाखिल होने पर गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। पुलिस ने अब मामले में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। अब्बास अंसारी के अधिवक्ता ने बताया कि आरोप पत्र को रद्द कराने के लिए अंसारी ने याचिका दाखिल की है। मामला सूची वृद्धों कर कोर्ट में पेश होगा। आपको बता दें कि अब्बास अंसारी ने विधानसभा चुनाव के दौरान अधिकारियों से हिसाब किताब बराबर करने की बात कही थी जिस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली थी।
यूपी: गठबंधन में ही नगर निकाय चुनाव लड़ेगी सपा और रालोद
मामले को लेकर अब्बास अंसारी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की थी। गिरफ्तारी पर रोक लगाने को लेकर हाई कोर्ट ने अंतरिम राहत देते हुए आरोप पत्र दाखिल होने तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी जिसके बाद पुलिस ने 11 मई को आरोप पत्र दाखिल कर दिया और वह आगे की कार्रवाई कर रही है।
विधानसभा चुनाव के दौरान कही गई थी बातें
अब्बास अंसारी ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने भाषण में अधिकारियों से हिसाब किताब करने की बात कही थी। बता दें कि चुनाव के दौरान अंसारी के द्वारा कहे गए शब्द कुछ इस प्रकार हैं सूद समेत वापस लौट आऊंगा जो आज डंडा चला रहे हैं यहां पर मुख्यमंत्री होने अखिलेश भैया से कह कर आया हूं 6 महीने तक कोई ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होगी जो है वह यही रहेगा जिसके साथ जो जो किया है उसका हिसाब किताब यहां देना पड़ेगा।