![](/wp-content/uploads/2022/08/WEATHER.jpg)
Weather: यूपी के कई जिलों में IMD की चेतावनी, भारी बारिश का अलर्ट
आज राजधानी लखनऊ में हल्की बारिश हो सकती तो वही गाजियाबाद और नोएडा में सुबह से ही बादल
- IMD ने जारी किया 30 अगस्त तक बारिश की संभावना
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में सूखे के हालात में कुछ जिलों में बाढ़(FLOOD) का खतरा मंडरा रहा है। इसी बीच मौसम विभाग(WEATHER) में एक बार फिर यूपी के कई शहरों के लिए बारिश (RAIN)का अलर्ट(ALERT) जारी किया है। मौसम विभाग ने लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज ,बांदा ,जौनपुर,गोरखपुर ,गोंडा सहित कई जिलों में हल्की बारिश तो कहीं तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है। साथ ही कुछ शहरों में उमस और चिलचिलाती धूप का भी सितम जारी रहने की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज राजधानी लखनऊ में हल्की बारिश हो सकती तो वही गाजियाबाद और नोएडा में सुबह से ही बादल छाए रहने की संभावना है। ताज नगरी आगरा में बारिश के साथ साथ अगले 3 दिन तक बरसात का यह सिलसिला लगातार जारी रहने क्या अभी अलर्ट जारी किया गया। मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वांचल तक कई जनपदों में 30 अगस्त तक बारिश की संभावना व्यक्त की है।
उलटी गिनती शुरू, आज जमींदोज होगा ट्विन टावर
अलीगढ़, कासगंज ,मथुरा, औरैया ,इटावा, कन्नौज, आजमगढ़ ,जौनपुर , जिलों में बादल छाए रहेंगे जिससे उमस बढ़ेगी और इसी बीच दुख भी लोगों को परेशान कर सकती है।
मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे सप्ताह बादलों की आवाजाही का रूप बंगाल की खाड़ी में मानसूनी परिस्थितियों के बनने की वजह से है। वही मानसूनी परिस्थितियों के बनने की वजह से मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह बादलों की सक्रियता का रुख बनने की उम्मीद जताई है