Entertainment
Breaking: फिर कोरोना पॉजिटिव हुए महानायक अमिताभ बच्चन, ट्वीट कर दी जानकारी
महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
बॉलीवुड में कोरोना का कहर जारी हैं। दरअसल, महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जी हां, इस बात की जानकारी उन्होंने खूब ट्वीट कर दी।अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अभी-अभी मेरी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो भी मेरे आसपास रहे हैं, कृप्या कर वह अपनी जांच करवा लें’।आपको बता दें कि इन दिनों अमिताभ बच्चन टीवी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 14वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। ऐसे में यह कहना थोड़ा मुश्किल हो रहा है कि, अभिनेता के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ये शो फिलहाल जारी रहेगा या नहीं।