![](/wp-content/uploads/2022/08/ugc.jpg)
Breaking: सीएम योगी के शिक्षा सलाहकार बने UGC के पूर्व चेयरमैन प्रो. धीरेंद्र पाल सिंह
धीरेंद्र पाल सिंह ग्रामीण किसान परिवार से आते हैं। इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह सन्
लखनऊ: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के पूर्व चेयरमैन और प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. धीरेंद्र पाल सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शिक्षा सलाहकार नामित किया गया है। प्रो. सिंह बीएचयू सहित तीन विश्वविद्यालयों के कुलपति रह चुके हैं। वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन समित के पदेन सदस्य भी रह चुके हैं। इसके अलावा प्रो. धीरेंद्र कई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित चुके हैं।
धीरेंद्र पाल सिंह ग्रामीण किसान परिवार से आते हैं। इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह सन् 1976 में बीएससी करने आरबीएस कॉलेज आ गए। उन्होंने सन् 1978 में आरबीएस कॉलेज से ही वनस्पति विज्ञान (बाटनी) में एमएससी की डिग्री हासिल की। इसके बाद पीएचडी करने वह कुंमायु विश्वविद्यालय, गढ़वाल चले गए। पीएचडी करने के बाद धीरेंद्र पाल ने कुछ समय के लिए विक्रम विवि, उज्जैन में अध्यापन कार्य किया।
कानपुर: कार में रंगरेलियां मनाते पकड़ा गया बीजेपी नेता, पत्नी ने जमकर पीटा
ऐसा रहा प्रो. धीरेंद्र पाल सिंह का सफर
इसके बाद भोपाल में धीरेंद्र पाल सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल एजुकेशन में प्रोफेसर के पद पर नियुक्त हुए। यहां से वह डॉ. हरी सिंह गौर विवि सागर, मध्य प्रदेश के कुलपति के रूप में पदस्थ हुए। फिर देश के प्रतिष्ठित विवि बनारस हिंदू विवि में कुलपति के रूप में अपनी सेवाएं दीं। इसके बाद प्रो. धीरेंद्र देवी अहिल्या विवि इंदौर में कुलपति के रूप में पदस्थ हुए। यहां से उनको अगस्त, 2015 में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) का निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया। इसके बाद केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दिसंबर, 2017 में उन्हें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का चेयरमैन बनाया था।