Weather: राजधानी लखनऊ समेत 40 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक कई जिलों में बाढ़ का भी खतरा
* रविवार को प्रदेश के 40 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
* मौसम विभाग के मुताबिक कई जिलों में बाढ़ का भी खतरा
लखनऊ: मौसम विभाग ने रविवार को एक बार फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वांचल और बुंदेलखंड के करीब 40 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की देर से सक्रिय मानसून के बाद रविवार को राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग में इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच पानी पर हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं जिससे अब कई जिलों में बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में मौसम बदलेगा और तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने यह भी दावा किया कि सोमवार और मंगलवार को बारिश की संभावना नहीं है हालांकि उसके अच्छी बारिश हो सकती है।
इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट
मौसम विभाग में राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया उनमें नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़, अयोध्या, अंबेडकर नगर, रायबरेली ,बाराबंकी, लखनऊ, गौतम बुध नगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा ,फिरोजाबाद, आगरा ,सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली ,फतेहपुर, वाराणसी, कानपुर, सहारनपुर ,शामली, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर आदि शामिल है।