
TrendingUttar Pradesh
श्री कृष्णा जन्माष्टमी 2022 : काशी में बाबा विश्वनाथ का किया जाएगा विशेष श्रृंगार, दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़
वाराणसी : बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी आज श्रीकृष्ण के भक्ति भाव में डूबी हुई है। काशी में हर यानी भोलेनाथ हरि का रूप धारण करेंगे। श्रीकृष्ण के स्वरूप में बाबा विश्वनाथ की रजत प्रतिमा का दर्शन टेढ़ीनीम स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत के आवास पर शाम 5 बजे से होगा।
ये भी पढ़े :- मथुरा: श्रीकृष्णा जन्मस्थान पर सुनवाई आज, ईदगाह को हटाने की मांग
डॉ. कुलपति तिवारी ने बताया कि , ”श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की स्थापना काल से चली आ रही लोक परंपरा के अनुसार प्रतिवर्ष जन्माष्टमी पर बाबा विश्वनाथ का श्रीकृष्ण रूप में विशेष शृंगार किया जाता है। काशी विश्वनाथ मंदिर का सरकार द्वारा अधिग्रहण किए जाने के पहले तक काशी की जनता भी इस विशिष्ट उत्सव में शामिल हुआ करती थी।”