
स्वतंत्रता दिवस: सीएम योगी ने राजधानी में किया ध्वजरोहण
आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने स्वाधीनता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बृजेश पाठक समेत सरकार के कई मंत्री मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्रांतिकारियों को याद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश आजादी के अमृत महोत्सव का पर्व बना रहा है। ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने स्वाधीनता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी।
स्वतंत्रता दिवस: सशस्त्र बलों के जवानों को वीरता पुरस्कार, जानिए किसे मिला कौन सा पदक…
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर माँ भारती के उन सभी ज्ञात-अज्ञात सपूतों की पुनीत स्मृतियों को नमन, जिन्होंने स्वाधीनता की वेदी पर स्वयं को होम कर दिया। ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना की सिद्धि के लिए आप सभी का त्याग, बलिदान व समर्पण हम सभी के लिए मार्गदर्शिका है। जय हिंद!
76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधान भवन, लखनऊ में… https://t.co/oX2RAP5uHE
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 15, 2022