
UP Board Improvement-Compartment Exam 2022: अभ्यर्थी यहां जानें परीक्षा की तारीख और समय
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने दी परीक्षा की पूरी जानकारी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट एग्जाम (Improvement/Compartment Exam) आगामी 27 अगस्त को करने का निर्णय लिया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा देने वाले जो परीक्षार्थी अपने अंकों से असंतुष्ट हैं, वो इस परीक्षा में बैठ सकते हैं। हाईस्कूल इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए अर्ह अभ्यर्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा 22 से 24 अगस्त के बीच होगी।
यह भी पढ़ें: बैंक के जरूरी काम आज ही निपटा लें, कल से लगातार चार दिन रहेंगे बंद
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि हाईस्कूल की इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा 27 अगस्त को पहली पाली में सुबह 08:00 से 11:15 के बीच होगी। वहीं, इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 02:00 से 05:15 के बीच होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों का निर्धारण जिला विद्यालय निरीक्षकों की ओर से जिला मुख्यालय पर ही होगा।
यह भी पढ़ें: अमर शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवनी जानेंगे लोग, लखनऊ डीएम की अनूठी पहल