
बरेली: मुहर्रम के जुलूस में DJ पर बवाल, मुस्लिम समुदाय ने किया पथराव
क्षेत्र में बिगड़ते हालातों को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
* हिंसा में करीब 12 लोग घायल हो गए हैं
बरेली: मोहर्रम का जुलूस निकलने के दौरान उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में डीजे बजाने को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदुओं की दुकानें पर पथराव कर दिया। बता दें कि इस हिंसा में करीब 12 लोग घायल हो गए हैं। पत्रों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। वहीं पुलिस हंगामा करने वालों लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है। क्षेत्र में बिगड़ते हालातों को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
कन्नौज: अखिलेश ने किया हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत
बता दें कि यह मामला बरेली के भोजीपुरा थाना के गांव महुआ गंगापुर का है जहां मोहर्रम का जुलूस निकल रहा था इसी बीच में डीजे भी लगाया गया। हिंदू समुदाय के लोगों ने डीजे का विरोध किया। हिंदू समुदाय के लोगों ने कहा कि परंपरा के मुताबिक कभी मोहर्रम के जुलूस में दीजिए नहीं लगाया गया है इस बार परंपरा के साथ खिलवाड़ हो रहा है ऐसे में मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए और हिंदू समुदाय के लोगों का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू समुदाय के मेडिकल ओ दुकानों में जमकर पथराव किया।
सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी एसपी क्राइम एसपी ट्रैफिक एसडीएम भारी फोर्स लेकर गांव में पहुंचे। नहीं दोनों समुदाय के बीच सामान की स्थिति पैदा कर जुलूस को निकलवाया क्या जबकि तनाव की स्थिति को देखते हुए मदहवा गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।