
- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन सरकार आजादी की 75वीं सालगिरह को अमृत महोत्सव के रूप में मना रही
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए सभी से घरों पर तिरंगा झंडा लगाने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि तिरंगा आन और शान की याद दिलाता है। भारतीय मेहनतकश तिरंगा का सम्मान करता है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि घरों पर तिरंगा झंडा लगाकर खुशी मनाइये। अंग्रेजों की गुलामी से आजादी का 75 वर्ष हो रहे हैं।
उन्होने कहा कि अब जब पूरा देश अंग्रेजों की गुलामी से आज़ादी के 75 वर्ष मना रहा है तो इस .खास मौके पर सभी देशवासियों को अपने घरों में तिरंगा झण्डा लगाकर उन्हें अपनी खुशी का प्रदर्शन जरूर करना चाहिए, बीएसपी की यह अपील।गौरतलब है कि केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन सरकार आजादी की 75वीं सालगिरह को अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है। भाजपा ने इस मौके पर आज से हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया है।
सुप्रीम कोर्ट पहुंची आम आदमी पार्टी, मुफ्त की योजनाओं को लेकर दाखिल की अर्जी…