
महिला के साथ अभद्रता करने वाले नेता श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने रखा 25 हजार का इनाम, घर पर चला बुलडोजर
गौतम बुद्ध नगर : नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता करने वाले कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी पर प्रशासन ने सोमवार को बड़ा एक्शन लिया है। आज त्यागी के ओमेक्स सोसाइटी में बने अवैध निर्माण को प्रशासन ने बुलडोजर से तोड़ना शुरू कर दिया। उसने फ्लैट में जाने के लिए सोसाइटी के बेसमेंट से सीढ़ी बनवा रखी थी, जिसे टीम ने तोड़ दिया है। वहीं, नोएडा पुलिस ने फरार श्रीकांत त्यागी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है।
इससे पूर्व रविवार देर रात श्रीकांत त्यागी के 15 गुर्गे ओमेक्स सोसाइटी में घुस आए थे और यहां लोगों पर पत्थरबाजी व मारपीट की। सोसाइटी की एक महिला और उसके पति को गालियां देकर फरार हुए त्यागी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ और पुलिस की 12 टीम लगाई गई हैं। इस बीच नोएडा पुलिस ने त्यागी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है।
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड बनेगा श्रेष्ठ राज्य, जानिए क्या है सीएम धामी का विकास का प्लान ?
सूरजपुर कोर्ट में सरेंडर करने की आशंका
जानकारी के मुताबिक, श्रीकांत त्यागी सूरजपुर अदालत में सरेंडर कर सकता है। इस वजह से अदालत में भी पुलिस तैनात की गई है और अंदर आने वाली सभी गाड़ियों को चेक किया जा रहा है। पुलिस को श्रीकांत त्यागी की आखिरी लोकेशन हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच मिली। उसका फोन लगभग 10 बार ऑन-ऑफ हुआ है। वह हरिद्वार में एक जगह सीसीटीवी में भी कैद हुआ है। वहीं, इस मामले में नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने थाना फेस-2 के प्रभारी सुजीत उपाध्याय को निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर परम हंस तिवारी को लाया गया। फरार श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी और उसकी संपत्ति भी कुर्क की जाएगी।
ये भी पढ़े :- दक्षिण विस्तार के अभियान में रफ्तार लाने के लिए भुवनेश्वर पहुंचे अमित शाह, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम
फरार त्यागी की महंगी गाड़ियां जब्त
महिला व उसके पति को गालियां देने का वीडियो वायरल होने के बाद से श्रीकांत त्यागी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस ने दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में दबिश दी है। अधिकारियों ने कहा, जब तक श्रीकांत त्यागी पकड़ा नहीं जाता, तब तक उसके घर के बाहर पुलिस तैनात रहेगी। उसके परिवार के हर मूवमेंट पर नजर रखी जाएगी। पुलिस ने त्यागी की चार महंगी गाड़ियों को जब्त किया है।