
मेधावी छात्रों को सीएम योगी का तोहफा, Scholarship Scheme के तहत खर्च उठाएगी सरकार
समाज कल्याण विभाग की ओर से मंथन कर इस योजना के तहत लाभ पाने वाले छात्रों की सूची तैयार की जा रही है।
* कैबिनेट की मंजूरी के बाद सीएम योगी इस योजना का शुभारंभ करेंगे
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृति योजना’ के तहत मेधावी छात्रों को बड़ी सौगात देने जा रहे है। इस Scholarship Scheme के तहत अनुसूचित जाति के छात्रों को 100% की वित्तीय सहायता मुहैया करवाने पर समाज कल्याण विभाग मंथन कर रहा है। माना जा रहा है कैबिनेट की मंजूरी के बाद सीएम योगी इस योजना का शुभारंभ करेंगे, जिससे पैसे की कमी होने पर भी छात्र अपनी पढाई पूरी कर सकेंगे। योजना के लागू होने के बाद यूपी सरकार की ओर से अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों का ट्यूशन फीस, मेस और हॉस्टल का खर्च भी उठाया जाएगा। वहीं समाज कल्याण विभाग की ओर से मंथन कर इस योजना के तहत लाभ पाने वाले छात्रों की सूची तैयार की जा रही है।
बड़ी खबर: नेशनल हेराल्ड मामले में यंग इंडिया के ऑफिस को ईडी ने किया सील
करीब 500 छात्रों को मिलेगा फायदा
सीएम योगी ने मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के साथ ही अपनी मंशा जाहिर कर दी थी। सीएम योगी ने छात्रों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सरकार की छात्रों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसी योजना की शुरुआत करने का वादा किया था। बता दें Scholarship Scheme के तहत विभाग की ओर से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिप्यूट की 250 संस्थाओं के साथ कई बड़ी संस्थाओं से बातचीत चल रही है। जानकारी के मुताबिक Scholarship Scheme के तहत अनुसूचित जाति के करीब 500 मेधावी छात्रों की पढाई का पूरा खर्च उठाने की तैयारी सरकार के ओर से की जा रही है। योजना के तहत 15 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। बता दें इस योजना का जिक्र योगी सरकार के बजट में किया गया था, जिसकी शुरुआत की जानकारी यूपी सरकार द्वारा दी जाएगी।
स्वतंत्रता दिवस पर 3 करोड़ घरों तक पहुंचेगी ‘योगी की पाती’
छात्रों को शिक्षा सुविधा देने पर फोकस
वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृति योजना के तहत 1.14 करोड़ छात्रों को शिक्षा सुविधा देने का काम कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना को छात्रों को पढाई पूरी करने के साथ बेहतर सुविधाएं देने के लिए शुरू किया है। इसके अलावा इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के छात्रों को प्रतियागिता परीक्षा की तैयारी के लिए प्रदेश सरकार की ओर से 12 करोड़ की लागत में गोरखपुर में प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। योगी सरकार मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत भी सिविल सेवाओं में आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण परीक्षा की कोचिंग करने में असमर्थ छात्रों को फ्री कोचिंग दिलवा रही है। सीएम योगी ने छात्रों के सा