
- अखिलेश ने विधायक लालजी वर्मा को दी आंबेडकर नगर की जिम्मेदारी
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों सुविधायें दी गईं हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के ऊपर इसकी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बीच समाजवादी पार्टी ने अभियान को और तेज व प्रभावी बनाने के लिए प्रभारियों की नियुक्ति भी करनी शुरू कर दी है। इन प्रभारियों ऊपर अभियान की बड़ी जिम्मेदारी होगी जो सीधे प्रदेश अध्यक्ष को रिपोर्ट करेंगे।
गोरखपुर: मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे युवाओं के चेहरे
बुधवार को समाजवादी पार्टीप्रभारी बनाकर भेजा है। इसके अलावा अंबेडकरनगर में विधायक लालजी वर्मा, राकेश पाण्डेय, त्रिभुवन दत्त और पूर्व एमएलसी अतहर खान को सदस्यता अभियान का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं संतकबीरनगर में पूर्व सांसद आलोक तिवारी और सुनील सिंह को प्रभारी नामित किया गया है। जबकि, गाजियाबाद में जलालुद्दीन सिद्दीकी गाजियाबाद को प्रदेश में समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान में गति देने में सहयोग करने के लिए नामित किया गया है।