
यूपी: प्रदेश के 64 जिलों में भारी बारिश, विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
चार दिन यानी सात अगस्त तक की मौसम में कोई बदलाव नहीं होने वाला है।
- मौसम विभाग ने 18 जनपदों में भारी बारिश होने का अलर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बुधवार यानी आज से बारिश रफ्तार पकड़ेगी। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने 18 जनपदों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर 4.6 फीसदी मिलीमीटर बारिश हुई, जो अनुमान से 3.5 प्रतिशत कम थी। आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, अगले चार दिन यानी सात अगस्त तक की मौसम में कोई बदलाव नहीं होने वाला है।
धरने पर बैठे कुंडा के राजा उदय प्रताप सिंह, प्रसाशन में मचा हड़कंप
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी के कई जनपदों में आज बारिश होने की संभावना है। इनमें लखनऊ, अयोध्या, लखीमपुरखीरी, अमेठी, सुल्तानपुर, बस्ती, बदांयू, पीलीभीत, बरेली, एटा, शाहजहांपुर, आगरा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, अलीगढ़, रायबरेली, हाथरस, प्रतापगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जगहों पर बूंदाबांदी की संभावना है।
बिजली गिरने की चेतावनी
राज्य के इन जिलों में बरसात के साथ ही 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं और इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। इसी के मद्देनजर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और कहा है कि लोग सतर्कता बरतें व किसी भी अस्थाई निर्माण या फिर पेड़ों के नीचे खड़े न हों।