गोरखपुर: सीएम योगी आज शहरवासियों को देंगे 125 करोड़ की सौगात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शहर वासियों को 125 करोड़ पर की कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
- नगर निगम में डेडीकेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकार्पण करेंगे
गोरखपुर: दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शहर वासियों को 125 करोड़ पर की कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में योगी राज गंभीर नाथ परीक्षा ग्रह में इलेक्ट्रिक बस टूरिस्ट बस के साथ-साथ नगर निगम की 25 कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। नगर निगम में डेडीकेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकार्पण करेंगे जिसमें आम नागरिक 1533 टोल फ्री नंबर पर सफाई से जुड़ी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
मायावती का बड़ा एलान, उप-राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का करेंगी समर्थन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नगर निगम से जुड़ी कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम के चलते नगर निगम के द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर पर आम नागरिक साफ सफाई से संबंधित शिकायतें दर्ज करा सकेंगे और वही आने वाली रोड शिकायतों की रोजाना समीक्षा की जाएगी। सेंटर खोलने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को अपनी शिकायतें लेकर इधर-उधर भटकने से बचाना है।