
UP : सीएम योगी कल करेंगे 418 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
गोरखनाथ के बाबा गंभीर नाथ परीक्षा गृह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी 3 अगस्त को जनपद वासियों को 125 करोड़ पर की परिजनों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर नगर निगम के कार्यक्रम में 25 कूड़ा उठाने वाली डोर टू डोर गाड़ियों को हरी झंडी दिखाएंगे वही 10 इलेक्ट्रिक बसों और 2 टूरिस्ट बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
लखनऊ: प्रचीन हनुमान मंदिर पर लहराया प्रदेश का पहला 108 फीट ऊंचा धर्म ध्वज
गौरतलब है कि गोरखनाथ के बाबा गंभीर नाथ परीक्षा गृह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर निगम के करीब 61 करोड़ की लागत के 148 कार्यों का शिलान्यास और 47 करोड़ रुपए की लागत से 270 कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
टूरिस्ट बस से शहर का भ्रमण कर सकेंगे पर्यटक
गौरतलब है कि गोरखपुर में पर्यटक अब ए टूरिस्ट बस से शहर का भ्रमण कर सकेंगे। नगर निगम 2.92 करोड़ रुपए की लागत से 2 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने जा रहे हैं इसको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। गोरखपुर में आस्था के केंद्र के रूप में विकसित हुए गोरखनाथ मंदिर के अलावा रामगढ़ ताल ऑस्ट्रेलिया के शहर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बन गए हैं। वही इन स्थानों पर आने जाने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ए टूरिस्ट बस सेवा भी शुरू की जा रही है।
नगर आयुक्त ने बताया कि e-tourist बसों की सवारी कर गोरखनाथ मंदिर, रेल म्यूजियम, रामगढ़ताल, राजकीय बौद्ध संग्रहालय, चिड़ियाघर आज जगहों की सैर कर सकते हैं।