![](/wp-content/uploads/2022/08/Screenshot-from-2022-08-01-21-07-27.jpg)
जब बारिश में लखनऊ की सड़को पर तैरने लगी गाड़ियां! देंखे वीडियो
सड़कों पर घुटने भर पानी है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसमें लखनऊ जैसे शहर भी शामिल हैं।
Social Media Desk: भारी बारिश ने उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश की तो बात ही छोड़िए, हल्की बारिश से भी सड़कों पर जलभराव हो जाता है। सड़कों पर घुटने भर पानी है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसमें लखनऊ जैसे शहर भी शामिल हैं। फिलहाल लखनऊ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है।
Also read – पीएम की इस योजना में मिलेगी मुफ्त सिलाई मशीन, एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ेगा
दरअसल, लखनऊ में बारिश ने सड़कों को नदियों में बदल दिया है। जिधर देखो उधर ही पानी नजर आता है । ऐसा ही नजारा इस समय वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिल रहा है। सड़कें पानी से भरी हैं, जहां से कारें गुजर रही हैं, ऐसा लगता है कि वे सड़क पर नहीं चल रही हैं बल्कि पानी में तैर रही हैं।
Not sure about flying cars, but in 2022 we have floating cars.
Scenes from Lucknow today. pic.twitter.com/X2JsS3STAJ
— Areeb Uddin (@Areebuddin14) July 31, 2022
आप वीडियो में देख सकते हैं कि सड़क पर कितना पानी भर गया है। वहां जाने से राहगीरों को ऐसी स्थिति में कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है, लेकिन जब राजधानी में ही ऐसी स्थिति होती है, तो कल्पना कीजिए कि भारी बारिश होने पर अन्य छोटे शहरों का क्या हाल होगा।