
वोटर कार्ड से लिंक कराएं आधार, हर घर दस्तक अभियान की हुई शुरुआत
विशेष कैंप लगाकर लोगों किया जाएगा जागरूक
कानपुर: कानपुर समेत पूरे प्रदेश में वोटर कार्ड से आधार को लिंक करने का हर घर दस्तक अभियान शुरू हो गया है। इस अभियान के अंतर्गत बीएलओ घर-घर पहुंचेंगे अब मतदाताओं को फॉर्म 6 खा देंगे इस फॉर्म में मतदाता पहचान पत्र के साथ ही आधार कार्ड नंबर लिख कर देना होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आप 1950 पर एसएमएस कॉल के जरिए भी आधार नंबर को वोटर कार्ड से लिंक करा सकते हैं इसके अलावा एनवीएसपी की वेबसाइट पर ऑनलाइन लिंक करा सकते हैं ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने हटवाने की तैयारियां भी शुरू हो गई इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन किया जा सकता है। इस साल के अंत तक पार्षदों महापौर चुने जाने के लिए यूपी में निकाय चुनाव होने हैं।
विशेष कैंप लगाकर लोगों किया जाएगा जागरूक
उन्होंने बताया कि 7 और 21 अगस्त को मध्य स्तर पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे इसकी जानकारी राजनीतिक पार्टियों को भी दी गई है। निर्वाचन नामावली की तैयारी के लिए पब्लिक नोटिस अक्टूबर 2022 को जारी किया जाएगा।
एनवीएसपी पर ऑनलाइन करें आधार लिंक….
मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन करें
अपना राज्य, जिला ,पर्सनल जानकारी दर्ज करें।
स्क्रीन पर दिखाई दे फिर आधार नंबर ऑप्शन पर क्लिक करें।
आधार कार्ड आधार नंबर वोटर आईडी नंबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड ईमेल पत्र में नाम जोड़ने।
सबमिट का बटन दबाएं।
यह प्रोसेस पूरी होने के बाद दोनों आईडी को जोड़ दिया जाएगा।