
India Rise Special
झारखण्ड: कांग्रेस ने तीनों विधायकों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, बीजेपी पर लगाया आरोप …
तीनों विधायकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया है।
अधीर रंजन के बयान से विवादों में घिरी कांग्रेस पार्टी ने बिना देरी किए भारी नकदी के साथ पकड़े गए अपने तीनों विधायकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया है।
झारखंड कांग्रेस के महासचिव और प्रभारी अविनाश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि, बीते शनिवार को कांग्रेस के तीन विधायक जामताड़ा से इरफान अंसारी, खिजरी से राजेश कच्छप और कोलेबिरा से नमन बिक्सल को भारी कैश के साथ गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इनकी गाड़ी से करीब 48 लाख रुपये बरामद किए हैं। जिसके मद्देनजर ये कार्रवाई की जा रही है।
इधर, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”झारखंड में भाजपा का ‘ऑपरेशन लोटस’ आज रात हावड़ा में बेनकाब हो गया। दिल्ली में ‘हम दो’ का गेम प्लान झारखंड में वही करने का है, जो उन्होंने महाराष्ट्र में ई-डी(एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस) की जोड़ी से करवाया।’