हर हाथ को काम, OTOP से तहसील तक पहुंचेगा रोजगार
योगी सरकार अब प्रदेश में एक जिला एक उत्पाद के तहत एक तहसील एक उत्पाद योजना की शुरुआत करने जा रही है।
OTOP Scheme: प्रदेश की योगी सरकार अब हर हाथ में रोजगार देने के लिए काम कर रही है। जिस तरह से प्रदेश के लगभग सभी जिलों का कोई ना कोई विशेष उत्पाद है उसी तरह अधिकांश तहसीलें भी विशिष्ट उत्पाद के लिए जानी जाती है। जैसे मथुरा का पेड़ा, आगरा का पेठा, घोसी तहसील के गोठा कस्बे का गुण या हरदोई के संडीला का लड्डू। इसे देखते हुए योगी सरकार अब प्रदेश में एक जिला एक उत्पाद के तहत एक तहसील एक उत्पाद योजना की शुरुआत करने जा रही है। इस योजना के तहत योगी सरकार की मंशा प्रत्येक तहसील तक रोजगार और कारोबार पहुंचाने की है।
प्रदेश के अधिकांश जिलों की तहसीलों या उनका कोई कस्बा किसी ना किसी उत्पाद के लिए जाना जाता है। ओडीओपी की सफलता से उत्साहित योगी सरकार अब एक तहसील एक उत्पाद योजना शुरू करने की तैयारी कर रही है। सरकार का मानना है कि एक जिला एक तहसील की तर्ज पर यदि तहसीलों के इन उत्पादों की पैकेजिंग डिजाइनिंग ब्रांड इन मार्केटिंग जरूरत के अनुसार पूंजी की उपलब्धता और इन से जुड़े लोगों के कौशल को निखारने के लिए प्रशिक्षण की सुविधाएं दी जाएंगी तो इनकी भी संभावना है ओडीओपी की तरह बढ जाएंगी।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पहले कार्यकाल में 24 जनवरी 2018 को उत्तर प्रदेश के पहले स्थापना दिवस की शुरुआत करते हुए एक जिला एक उत्पाद योजना लांच की थी। इस योजना के तहत चिन्हित उत्पादों को कीमत और गुणवत्ता में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा बनाने के लिए इनसे जुड़े लोगों के कौशल विकास, उत्पादों की डिजाइन एवं पैकेजिंग पूंजी की उपलब्धता में सहयोग किया गया। बता दें कि एमएसएमई का निर्यात में जो वृद्ध हूं उसमें सबसे बड़ा योगदान ओडीओपी का ही रहा है।