![](/wp-content/uploads/2022/07/upschool.jpg)
योगी कैबिनेट का फैसला, UP में स्कूली बच्चों को मुफ्त में दी जाएगी स्टेशनरी
सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दो जोड़ी यूनिफॉर्म के लिए 600 रुपये, स्कूल बैग के लिए
स्कूली बच्चों को अब स्कूल बैग, ड्रेस, जूते-मोजे और स्वेटर के लिए 1200 रुपाये मिलेंगे
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक में स्कूली बच्चों के लिए बड़ा फैसला लिया है। स्कूली बच्चों को अब स्कूल बैग, ड्रेस, जूते-मोजे और स्वेटर के लिए 1100 की जगह 1200 रुपये मिलेंगे। यह रुपये बच्चों के अभिभावकों के खाते (अकाउंट) में ऑनलाइन ट्रांसफर होंगे।
अभी तक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दो जोड़ी यूनिफॉर्म के लिए 600 रुपये, स्कूल बैग के लिए 170 रुपये, जूते-मोजे के लिए 125 रुपये और स्वेटर के लिए 200 रुपये मिलाकर कुल 1100 रुपये सीधे लाभार्थी के खाते में भेजे जाते हैं। इसके लिए केंद्र सरकार 600 रुपये और प्रदेश सरकार 500 रुपये अपने बजट से देती है। लेकिन, अब इसे बढ़ाकर योगी सरकार ने 1200 रुपये कर दिया है। इससे एक करोड़ 90 लाख बच्चों को फायदा मिलेगा। इसके लिए 2,225 करोड़ रुपए का बजट दिया जाएगा। इसके अलावा बच्चों को स्टेशनरी (कॉपियां, पेंसिल और कटर) मुफ्त मिलेगी।
चार राज्यों के बीच रोड टैक्स करार
परिवहन विभाग की ओर से बैठक में एनसीआर के लोगों के राहत देने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में अब स्कूल बस व कैब के लिए एक रोड टैक्स निर्धारित होगा यानी सिर्फ एक जगह टैक्स देना होगा। वहीं, परिवहन विभाग ने चार राज्यों दिल्ली, यूपी, हरियाणा और राजस्थान के बीच रोड टैक्स को लेकर करार किया है।
इस संबंध में परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक एनसीआर में रोजाना आवाजाही के लिए टैक्सी और कैब वालों को एक्सट्रा टैक्स देना पड़ता था, लेकिन अब उत्तर प्रदेश के लोगों को टैक्स नहीं देना पड़ेगा। यह टैक्स अब सिर्फ एक जगह देना होगा। इससे प्रदेश सरकार के राजस्व में 12 करोड़ रुपए की कमी आएगी, जिसकी भरपाई विभाग अन्य स्रोतों से करेगा।