
विदाई देते पिता ने बहाए आंसू! लड़की ने पलटते ही जमकर लगाए ठुमके, देंखे वीडियो
सोशल मीडिया पर जब भी विदाई से जुड़ा कोई वीडियो हिट होता है तो लोग इमोशनल हो जाते हैं लेकिन ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. मैसेज चाहे कुछ भी हो, इसे देखने के बाद आप इमोशनल होने की बजाय मुस्कुराने लगेंगे। शादी समारोह में शामिल होने वाले सभी मेहमान खूब मस्ती करते हैं, लेकिन विदाई ही ऐसी रस्म होती है जिसे देखकर सभी की आंखों में आंसू आ जाते हैं.
दुल्हन के घर में सभी को रोता देख उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं ऐसा कहा जाता है कि लड़कियां अपने पिता के सबसे करीब होती हैं। तो स्वाभाविक है कि पिता अधिक भावुक हो जाते हैं, लेकिन पिता का इन दिनों जो वीडियो सामने आया है वह थोड़ा अलग है और इसे देखने के बाद आप भी कहेंगे- भाई! लड़की की शादी में ऐसा कौन करता है?
Emotional Dad 😂 pic.twitter.com/tYmCubQgtL
— Sabji Hunter (@SabjiHunter) July 21, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही दुल्हन अपने पिता को गले लगाती है और रोती है, पिता भी भावुक हो जाता है और रोने लगता है, लेकिन रोती हुई लड़की जैसे ही मुड़ती है, वीडियो भावुक कर देने वाला होता है. वही बदल गया। कुछ ही देर में रोते हुए पिता खुशी से झूमने लगे। इसके बाद बच्ची के वापस लौटने पर पिता भावुक हो गए।