TrendingUttar Pradesh
यूपी: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों को जोड़ने के लिए शुरू हुआ अभियान
23 जुलाई को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लोग डाकघरों में रजिस्ट्रेशन करके
किसानों को प्रधानमंत्री की महात्वाकांक्षी फसल बीमा योजना से जोड़ने के लिए अब डाक विभाग ने कमर कस ली है। इस योजना से किसानों को जोड़ने के लिए 23 जुलाई को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लोग डाकघरों में रजिस्ट्रेशन करके योजना का लाभ ले सकेंगे।
वाराणसी रेंज के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर और बलिया के अधीन 1 हजार 699 डाकघरों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिससे किसानों को इस योजना का फायदा मिल सके। अबतक रेंज में 800 से ज्यादा किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीकरण करा चुके हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी लिए जा रहे हैं।