
नई दिल्ली: देश में होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से तृणमूल कांग्रेस ने दूरी बनाने का निर्णय लिया है। आज टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने इसका ऐलान किया। अभिषेक बनर्जी ने ऐलान किया कि टीएमसी उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग में हिस्सा नहीं लेगी। अभिषेक बनर्जी ने विपक्ष पर आप लोग लगाया कि टीएमसी को बिना जानकारी दिए विपक्षी उम्मीदवार का फैसला करने के तरीके से वह सहमत नहीं है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है जिसके बाद विपक्षी दलों ने राजस्थान के पूर्व राज्यपाल मार्गेट अल्वा को अपना उम्मीदवार बनाया।
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा किस जगदीप धनकर को समर्थन देने का सवाल ही नहीं उठता लेकिन पार्टी सांसदों के साथ आज की बैठक के बाद यह तय किया गया कि हम उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहेंगे। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि विपक्षी उम्मीदवार की घोषणा करने की प्रक्रिया सिटी एमसी आ सहमत है । बनर्जी ने कहा कि ना तो हमसे कोई सलाह ली गई ना हमसे किसी बात पर चर्चा की गई इसलिए हम विपक्ष के उम्मीदवार का समर्थन नहीं कर सकते।