TrendingUttar Pradesh
पीएम मोदी ने किया बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण, कहा- विकास का केंद्र बनेगा एक्सप्रेस-वे
लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण कर दिया है। लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।
इसके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, और केशव प्रसाद मौर्य, के अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी, रामकेश निषाद, मनोहरलाल मन्नू कोरी, सांसद रामशंकर कठेरिया, अनुराग शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, आरके सिंह पटेल बतौर अतिथि मौजूद रहे।
एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण के बाद सीएम योगी ने कहा कि, ये बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे 14,850 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। कोरोना के बावजूद 28 महीने में एक्सप्रेस-वे तैयार किया गया। बुलंदेलखंड को विकास और जनसुविधाएं मिल रहीं हैं। हर गरीब को ग्रामीण आवासीय अभिलेख उपलब्ध कराए। जालौन के लोगों को शत-प्रतिशत घरौनी मिली है। आज बुलंदेलखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है। विकास के एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के लिए बुलंदेलखंडवासियों को बधाई। एक्सप्रेस-वे बुलंदेलखंड के विकास की धुरी बनेगा।
बताते चलें कि, एक्सप्रेस-वे पर हर 500 मीटर पर वाटर हार्वेस्टिंग के लिए रिवर्स बोरिंग की गई है। बारिश का पानी पक्की नालियों से 15 मीटर लंबे और तीन मीटर चौड़े तथा तीन मीटर गहरी हौज (टंकी) में जाएगा। यहां से 50-50 फीट गहराई में रिवर्स बोरिंग से पानी भूगर्भ में समा जाएगा।