
TrendingUttar Pradesh
बड़ी खबर: सीबीआई की विशेष कोर्ट ने डॉ. सचान की मौत को बताया साजिश
इस मामले में अब तत्कालीन जेल के अधिकारियों को तलब किया है।
लखनऊ: एनआरएचम घोटाले में आरोपी रहे पूर्व डिप्टी सीएमओ डॉ. वाईएस सचान की मौत मामले में सीबीआई की विशेष कोर्ट ने पेश किए गए सबूतों के आधार पर मौत को हत्या करार दिया है।
सीबीआई की विशेष अदालत ने इस मामले में अब तत्कालीन जेल के अधिकारियों को तलब किया है। अधिकारी आठ अगस्त को कोर्ट में पेश होकर अपना बयान दर्ज कराएंगे। मामले में कोर्ट ने तत्कालीन डीजीपी कर्मवीर सिंह, एडिशनल डीजीपी वीके गुप्ता समेत आईजी जोन लखनऊ सुभाष कुमार सिंह को भी पेश होकर बयान दर्ज कराने का आदेश दिया है।
आपको बता दें कि, पूर्व डिप्टी सीएमओ डॉ. वाईएस सचान की 22 जून 2011 को जेल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। डॉ. सचान एनआरएचम घोटाले में आरोपी थे।