TrendingUttar Pradesh
पीएम मोदी के दौरे से पहले CM योगी आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का करेंगे निरीक्षण
एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा का जायजा लेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करेंगे
जालौनः सीएम योगी आदित्यनाथ आज कैथेरी में बने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा का जायजा लेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही सीएम योगी पीएम की होने वाली जनसभा स्थल पर जाकर तैयारियों का भी जायजा लेंगे।
आपको बता दें कि यूपी के दूसरे सबसे बड़े बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का पीएम मोदी 16 जुलाई को लोकार्पण कर सकते हैं। इस बाबत प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा और अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने भी शनिवार तैयारियों का जायजा लिया था।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे लगभग 28 महीने के रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुआ है। इससे प्रदेश के सात जिलों इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा और चित्रकूट की तकदीर बदलना तय है।