
TrendingUttar Pradesh
बाराबंकीः सड़क किनारे मिला युवक का शव, हत्या का आरोप
परिजनों ने जमीनी विवाद में गांव के तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
फतेहपुरः फतेहपुर तहसील क्षेत्र के कंदरौला गांव में सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, फतेहपुर तहसील क्षेत्र के कंदरौला गांव के रहने वाले श्री केशन का संदिग्ध परिस्थितियों में सूरतगंज रोड किनारे शव पड़ा मिला है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फतेहपुर पुलिस को दी।
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन शुरू की। वही जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने जमीनी विवाद में गांव के तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।