
बुजुर्ग सिख दंपत्ति ने किया गजब का डांस, वीडियो देख दंग रह गए लोग
फिलहाल एक बुजुर्ग दंपत्ति का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक बूढ़ा मुखिया अपनी पत्नी के साथ एक कैफे में डांस करता नजर आ रहा है। जब वीडियो इंटरनेट पर आया, तो यह वायरल हो गया और लोगों ने इसे पसंद किया।
What living life to the fullest looks like.. 🙂
Courtesy – @gitanasingh #Dancemoment #DanceWithMadhuri #OnlineDanceAcademy #dancevideo #dance #dancer #dancers #dancelife #dancing #choreography #dancersofinstagram #dancechallenge #dancelove #instadance #dancecover #music pic.twitter.com/oD2lVt3gUW
— DanceWithMadhuri (@dancewithMD) May 12, 2022
ट्विटर पर सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बूढ़ा राजकुमार अपनी पत्नी के साथ बेपरवाह होकर नाच रहा है, मानो वे पहली बार मिले हों और आज प्यार के रंग में रंग गए हों। अंकल-आंटी के इस डांस को देखकर यंगस्टर्स के पसीने छूट जाएंगे। इनके डांस को देखकर ऐसा लगता है कि ये प्रोफेशनल डांसर हैं तभी ये कपल परफेक्ट डांस स्टेप्स करता है, ये कपल भी एक दूसरे के प्यार में लगता है।