
उदयपुर हत्याकांड : आक्रोशित संत समाज और हिंदू समाज ने सडकों पर उतर किया जमकर प्रदर्शन
राजस्थान : उदयपुर हत्याकांड(Udaipur Massacre) के विरोध में जयपुर में आज संत समाज सड़कों पर नजर आया। संतों के साथ हिंदू समाज के लोग स्टेच्यू सर्किल पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव(Rajendra Yadav) ने उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों के आतंकी कनेक्शन होने पर भाजपा को निशाने पर लिया है। यादव ने एक हत्यारे को भाजपा का कार्यकर्ता होने के साथ उसे नेता प्रतिपक्ष का पोलिंग एजेंट तक रहने का दावा किया है।
ये भी पढ़े :-दिल्ली मेट्रो यदि खो गया है आपका भी सामान, तो तुरंत डायल करें ये हेल्पलाइन नम्बर, मिलेगी जल्द मदद
दरअसल उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्यारे का नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया(Gulabchand Kataria) के साथ फोटो वायरल हुआ था। जिसके बाद कांग्रेस भाजपा पर लगातार हमलावर है। कांग्रेस उदयपुर हत्याकांड को भाजपा की साजिश करार दे रही है। अब गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) और राजेंद्र यादव(Rajendra Yadav) ने भाजपा से माफी मांगने की मांग की है।
ये भी पढ़े :-पेरोल पर रिहा हुआ राम रहीम निकला नकली, जानिए क्या है पूरा सच?
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकवादी भाजपा के कार्यकर्ता निकले हैं। अब सबकुछ साफ हो गया है। वहीं कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में धौलपुर के पूर्व विधायक और पूर्व वक़्फ बोर्ड अध्यक्ष अब्दुल सगीर खान ने एक वीडियो मैसेज पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि, ये इस्लाम को शर्मसार कर देने वाली घटना है। घटना की क्रूरता ने सभी को शर्मसार कर दिया है। घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की जगह श्मशान और कब्रिस्तान में है।