सीएम योगी का जालौन दौरा पांच को, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का करेंगे निरीक्षण
वह प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा भी लेंगे।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की सौगात देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को जालौन आ रहे हैं। उनके आगमन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच जुलाई को जालौन पहुंचेंगे और यहां बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके साथ ही वह प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा भी लेंगे।
पांच जुलाई को मुख्यमंत्री योगी दोपहर करीब 12:30 बजे जालौन कैथेरी के पास से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। वह पहले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करेंगे, काम की गुणवत्ता को देखने और इसके बाद एक्सप्रेस-वे से लगे ग्राम कैथेरी में होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की जनसभास्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके बाद सीएम योगी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें वह प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों के बारे में जानकारी लेंगे।