जम्मू कश्मीर के ग्रामीणों ने पेश की बहादुरी की मिशाल, लश्कर-ए-तैयबा के दो इनामी आतंकियों को बनाया बंधक
जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir)के रियासी जिले में ग्रामीणों ने लश्कर-ए-तैयबा(Lashkar-e-Taiba) के दो आतंकियों को पकड़ा। ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए दोनों आतंकियों को रस्सियों से बांधा और फिर इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।
ये भी पढ़े : हरियाणा के भिवानी में सामने आया तेज रफ्तार का कहर, कैंटर ने बाइक और साइकिल कुचला, इतने की हुई मौत
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने दोनों आतंकियों को सौंप दिया। पकड़े गए आतंकियों की पहचान फैजल अहमद डार (Faizal Ahmed Dar) और तालिब हुसैन(talib hussain) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान पुलिस ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। और आतंकियों से पूछताछ में जुट गयी है।
ये भी पढ़े :- अखिलेश यादव ने लिया बड़ा फैसला, समाजवादी पार्टी की सभी कार्यकारिणी को किया भंग
वहीं ग्रामीणों के जज्बे को देखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने 2 लाख रुपये इनाम राशि देने की घोषणा की है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ग्रामीणों की बहादुरी का सम्मान करते हुए 5 लाख रुपये इनाम देने का एलान किया है। एडीजीपी जम्मू ने बताया कि, आतंकियों के पास से दो एके राइफल, 7 ग्रेनेड और एक पिस्टल बरामद की गई है।