श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ी – सूरतगढ़ तक पैसेंजर ट्रेनों का फिर से शुरू हुआ परिचालन, सफर करने से पहले देख ले समय सारिणी
श्रीगंगानगर : भारतीय रेलवे(Indian Railways) द्वारा कोरोना काल से बंद हुए श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ और सूरतगढ़ के लिए पैसेंजर ट्रेनों(passenger trains) को एक बार फिर से शुरू किये जाने का फैसला किया गया है. श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ से शुरू होने जा रही पैसेंजर ट्रेन शुक्रवार शाम 4:25 पर तो सूरतगढ़ के लिए शाम 7:25 पर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.
पैसेजर ट्रेन वापस से शुरू होने से श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ और सूरतगढ़ के हजारों यात्रियों चेहरे पर पैसेंजर ट्रेन ख़ुशी की लहर देखि जा सकती है. इस ट्रेन का ठहराव कई छोटे-छोटे स्टेशनों पर होगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को भी श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ और हनुमानगढ़ के लिए सीधी ट्रेन सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी.
ये भी पढ़े :- कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते लद्दाख प्रशासन हुआ सख्त, 15 दिनों के लिए स्कूल हुए बंद
उत्तर पश्चिम रेलवे(North Western Railway) से प्राप्त जानकारी में बताया की , ”गाड़ी संख्या 04773 श्रीगंगानगर- सूरतगढ़ प्रतिदिन शाम 7:25 पर श्रीगंगानगर से रवाना होकर रात 10:35 पर सूरतगढ़ पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 04774 सूरतगढ़- श्रीगंगानगर कल 2 जुलाई से सूरतगढ़ से प्रतिदिन देर रात 1:15 पर रवाना होकर अल सुबह 4 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी”
एक नजर ट्रेन समय सारिणी पर…
गाड़ी संख्या 04770 श्रीगंगानगर- हनुमानगढ़ रेल सेवा शुक्रवार 1 जुलाई से श्रीगंगानगर से प्रतिदिन शाम 4:25 पर रवाना होकर शाम 6 बजे हनुमानगढ़ पहुंचेगी. वही वापसी में गाड़ी संख्या 04767 हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर रेल सेवा प्रतिदिन दोपहर हनुमानगढ से 2:25 बजे रवाना होकर 3:55 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी. ट्रेन में 9 द्वित्तीय साधारण श्रेणी व दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 11 डिब्बे होंगे.