
Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक स्वास्थ्य सुविधाओं का किया औचक निरीक्षण, सामने आया ये सच
जौनपुर: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक(Brijesh Pathak) स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए लगातार अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम अचानक जौनपुर पहुंच गए। यहां उन्होंने रेहटी सीएचसी का औचक दौरा किया। सीएचसी पर मरीज न मिलने और वार्डों में साफ-सफाई न मिलने पर फटकार लगाई।
30 बेड के क्षमता वाले स्वास्थ्य केंद्र में उन्होंने वार्ड में बेड की स्थिति का जायजा भी लिया। इसके बाद उन्होंने रजिस्टर को चेक किया और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। डिप्टी सीएम ने छत में लगे जाले और खिड़कियों पर गंदगी देखकर तुरंत साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।