
डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में हुई नई नियुक्तियां, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक समेत इन पदाधिकारियों का हुआ तबादला
आगरा: आगरा के डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में शासन ने बड़े बदलाव किए हैं। शासन के आदेश पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक और सहायक कुलसचिव का तबादला किया गया है। वहीं विवि में स्थायी वीसी की नियुक्ति अभी तक नहीं की जा सकी है।
डा. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस से पहले शासन ने कई अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। गुरुवार देर रात को ट्रांसफर की सूची जारी की गई। इसमें परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव का ट्रांसफर ख्वाजा मुईनद्दीन भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ किया गया है।
ये भी पढ़े :- ऋषिकेश में आज से बंद हो जाएगी रिवर राफ्टिंग, जानिए फिर कब से होगी शुरुआत?
इनके स्थान पर संर्पूणानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के कुलसचिव ओमप्रकाश को परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी दी गई है। कुलसचिव संजीव कुमार सिंह को महात्मा ज्योतिबाफुले विवि का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। इनके स्थान पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनोद कुमार सिंह को डा. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय का कुलसचिव बनाया गया है। वहीं, सहायक कुलसचिव अजय कुमार गौतम का ट्रांसफर छत्रपति शाहूजी महाराज विवि कानपुर में किया गया है।