
कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम धामी आज जाएगें हैदराबाद, जानिए किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
देहरादून : उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami) शुक्रवार को भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए हैदराबाद(Hyderabad) के लिए रवाना होंगे. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शाम में आयोजित की जाएगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि, ‘राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार व शनिवार दो जुलाई को हैदराबाद में होगी।’
हैदराबाद में आयोजित होने वाली भाजपा कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष के अलावा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार भी बैठक में हिस्सा लेंगे। शुक्रवार की शाम सीएम धामी सात बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से नई दिल्ली रवाना होंगे। रात्रि विश्राम मुख्यमंत्री नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में करेंगे। शनिवार सुबह वह दिल्ली से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।
ये भी पढ़े :- ऋषिकेश में आज से बंद हो जाएगी रिवर राफ्टिंग, जानिए फिर कब से होगी शुरुआत?
उत्तराखंड सरकार ने पूरा किया 100 दिन का कार्यकाल
उत्तराखंड सरकार के 100 दिन का कार्यकाल पूरा करने पर भाजपाइयों ने उपलब्धि के रूप में खुशी मनाई। इस मौके पर भाजपा आंबेडकर नगर मंडल ने 100 दिन विकास के, समर्पण और प्रयास के कार्यक्रम आयोजित किया। गुरुवार को दू नेशनल इंटर कालेज में धामी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों बखान करते हुए जनता से कहा कि, ”सरकार ने 1905 और 1064 नंबर जारी कर भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने की दिशा में कार्य किया है।” इस कार्यक्रम में महापौर सुनील उनियाल गामा, विश्वास डाबर, अरुण खरबंदा, विपिन खंडूरी, कार्यक्रम संयोजक मनोज जाटव, ऋषभ पाल, पंकज शर्मा आदि ने भी विचार रखे।