चारधाम यात्रा में नहीं थम रहा श्रद्धालुओं की मौत का सिलसिला, अब तक 205 तक पहुंचा आंकड़ा
देहरादून : उत्तराखंड(Uttarakhand) में मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. चारधाम यात्रा(Chardham Yatra) के दौरान मरने वालो की मौत का आंकडा अब 205 पहुंच गया है। आकंड़ो पर नजर डाले तो केदारनाथ(Kedarnath) में 97, बदरीनाथ(Badrinath) में 53, गंगोत्री में 13 और यमुनोत्री में 42 तीर्थयात्रियों की मौत हुई है। बताया यह भी जा रहा है की चारधाम यात्रा के दौरान मरने वाले श्रद्धालुओं में से ज्यादातर की मौत की वजह हार्टअटैक है. वही आज भी बदरीनाथ धाम में तीन श्रद्धालुओं की हृदय गति रुकने से मौत हो गई।
ये भी पढ़े :- नई दिल्ली: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किये इतने रन
धाम———कुल मृतक
यमुनोत्री —-42
गंगोत्री——–13
केदारनाथ,—–97
बदरीनाथ——–53
ऋषिकेश——-06
ये भी पढ़े :- राजस्थान के प्रतापगढ़ में बच्ची ने दिया बच्चे को दिया जन्म, जानिए क्या है पूरा मामला ?
आठ लाख पार हुआ केदारनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकडा
केदारनाथ धाम(Kedarnath Dham) में दर्शन के लिए पहुंचने वालो का आंकडा का रविवार को आठ लाख का आंकड़ा पार कर गई। हालांकि, जून अंतिम सप्ताह में दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी दर्ज किया गया है. वही उम्मीद यह भी जतायी जा रही है वर्षाकाल समाप्ति के बाद यात्रा के फिर गति पकडऩे की उम्मीद है। अभी यात्रा में चार माह का समय शेष है।
इस वर्ष छह मई को धाम के कपाट खुलने के साथ ही तीर्थ यात्रियों का सैलाब उमडऩे लगा था। शुरुआत में प्रतिदिन 18 से 20 हजार के बीच तीर्थ यात्री बाबा के दर्शनों को पहुंचे। अभी यात्रा को महज 52 दिन ही हुए हैं और इस अवधि में आठ लाख चार हजार 407 तीर्थ यात्री बाबा के दर्शन कर चुके हैं।