जींद में अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन जारी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय का किया घेराव
जींद । हरियाणा के जींद में अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुबह ही लघु सचिवालय का घेराव कर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सफीदों से विधायक सुभाष गांगोली, जुलाना से पूर्व विधायक परमेंद्र ढुल सहित काफी संख्या में कांग्रेसी धरने में शामिल रहे।
ये भी पढ़े :- वामन मेश्राम के विवादित बयान की वजह से रोहतक में जमकर हुआ प्रदर्शन, आक्रोशित भीड़ ने फूंका पुतला
”युवाओं का भविष्य अंधकारमय होगा”- विधायक सुभाष गांगोली
अग्निपथ योजना(Agneepath Scheme) का खिलाफ धरने पर बैठे कांग्रेस(Congress) विधायक सुभाष गांगोली ने कहा कि, ”कोरोना काल के बाद आर्मी में स्थाई भर्तियां नहीं हुई हैं। स्कूल समय से ही विद्यार्थी आर्मी में भर्ती की तैयारी शुरू कर देते हैं। हजारों युवाओं की आमी भर्ती की उम्र निकल चुकी है। जिससे युवा हताश हैं। केंद्र सरकार ने स्थाई भर्तियां निकालने की बजाय अग्निपथ योजना लेकर आई। जिसमें युवाओं को केवल चार साल के लिए आर्मी में लिया जाएगा। उसके बाद उनका भविष्य अंधकारमय होगा और बाकी उम्र उसे बेरोजगारी की मार झेलनी होगी।”
ये भी पढ़े ;- यूपी: नलकूपों में मीटर लगाने को लेकर भाकियू ने किया विरोध प्रदर्शन
”सरकार युवाओं को गुमराह करने के लिए लायी ये योजना” – पूर्व विधायक परमेंद्र
वही दूसरी तरफ पूर्व विधायक परमेंद्र ढुल इस मुद्दे पारो बोलते हुए कहा की, ”केंद्र सरकार पहले तीन कृषि कानून लेकर आई, जो पूंजीपतियों को ध्यान में रखकर बनाए गए थे। एक साल से ज्यादा समय तक किसानों ने दिल्ली के बार्डर पर बैठकर संघर्ष किया और 700 से ज्यादा किसानों ने अपनी जान देनी पड़ी। जिसके बाद कृषि कानूनी की वापसी हुई। अब सरकार युवाओं को गुमराह करने के लिए अग्निपथ योजना लेकर आई है। जिसका देशभर में युवा विरोध कर रहे हैं, फिर भी सरकार मानने को तैयार नहीं है। ये योजना युवाओं के हित में नहीं है। सेना में भर्ती होना हर युवा का सपना होता है। लेकिन सरकार आर्मी में भी स्थाई रोजगार खत्म कर रही है, जो सही नहीं है।”