वामन मेश्राम के विवादित बयान की वजह से रोहतक में जमकर हुआ प्रदर्शन, आक्रोशित भीड़ ने फूंका पुतला
रोहतक : भारत मुक्ति मोर्चा(Bharat Mukti Morcha) के अध्यक्ष वामन मेश्राम(Vaman Meshram) द्वारा हिन्दू देवी -देवताओं को लेकर दिए गये विवादित बयान की वजह सोमवार को उनका जमकर विरोध किया जा रहा है. उनके खिलाफ नवीन जयहिंद(Naveen Jaihind) ने छोटूराम चौक ने लोगों के साथ एक जुट होकर एकत्रित होकर वामन मेश्राम का पुतला फूंका और उन्हें हरियाणा में नहीं घुसने देने की चेतावनी भी दी।
ये भी पढ़े :- Startup से भारत में पैदा हो सकती है 10 करोड़ नई नौकरियां: राजन आनंदन
हरियाणा(Haryana) में वामन मेश्राम का प्रवेश बैन करने को लेकर जयहिंद समर्थकों ने शहर में प्रदर्शन कर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा है। वही रोहतक के छोटूराम धर्मशाला में होने वाले वामन मेश्राम के कार्यक्रम को लेकर धर्मशाला प्रबंधन ने पहले ही दूरी बना ली थी। इसके साथ ही नवीन जयहिंद की ओर से दी गई चेतावनी के चलते पुलिस प्रशासन की ओर से सुबह ही छोटूराम धर्मशाला के गेट पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
ये भी पढ़े :-‘अग्निपथ योजना ‘ के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
बयान के बाद तनाव पूर्ण माहौल को को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुतला फूंकने के बाद जयहिंद की अगुवाई में उनके समर्थक नारेबाजी लघु सचिवालय पहुंचे । छोटराम चौक से तहसील कार्यालय के सामने से होते हुए कैनाल रेस्ट हाउस चौक और डा. बीआर आंबेडकर चौक होकर लघु सचिवालय(mini secretariat) पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
उन्हें हरियाणा में आने की अनुमति न दे – नवीन जयहिंद
वामन के विवादित बयान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे नवीन जयहिंद ने कहा कि , ”हरियाणा में भी बिरादरियों का आपसी भाईचारा मजबूत है। वामन मेश्राम के हिंदू देवी-देवताओं व ब्राह्मण समाज काे लेकर विवादित ब्यान सामने आने से लोगों में गहरा रोष है। सभी ने एकजुट होकर ऐसी समाज विरोधी लोगों का विरोध किया है। साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि वामन मेश्राम हरियाणा में न घुसे। वहीं, प्रशासन भी उन्हें हरियाणा में आने की अनुमति न दे।”