Uttar Pradesh

पीलीभीत में तेज रफ्तार का कहर, पेड़ से टकराई पिकअप, मौके पर 10 की मौत, 7 की हालत नाजुक

पीलीभीतः नेशनल हाईवे 730 पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें पिकअप में सवार 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के दौरान 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद डीएम-एसपी प्रशासनिक अमले के साथ जिला अस्पताल पहुंचे हैं।

ये भी पढ़े :- केदारनाथ यात्रा में नहीं रुक रहा बेजुबानों पर अत्याचार का सिलसिला, अब तक 46 दिनों 175 घोड़ा – खच्चर की हुई मौत

हरिद्वार से लौट रहे थे श्रद्धालु 

घटना गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मालामुड़ की है। जहां हरिद्वार से स्नान कर वापस लौट रहे 17 श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के दौरान 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान दो अन्य लोगों ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं सात लोगों की हालत गंभीर है। जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद 2 लोगों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

ये भी पढ़े :- प्रदूषण नियंत्रण के लिए एक साथ दिल्ली – हरियाणा सरकार, पत्र लिख रखी ये उठाई ये मांग ….

मौके पर पहुंचे डीएम एसपी

घटनाक्रम की सूचना मिलने के बाद पीलीभीत के जिलाधिकारी पुलकित खरे और पुलिस अधीक्षक दिनेश पी भारी पुलिस फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंचे हैं प्रशासनिक अमला मृतकों के परिवारजनों को सांत्वना देने में जुटा है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: